फिल्म में शाहिद कपूर प्यार में हारे एक गुस्सैल शराबी का रोल करते हुए नजर आएँगे। वैसे इस तरह के शेड वाला रोल शाहिद इससे पहले भी कर चुके हैं। यह फिल्म तमिल फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वनगा ने किया था और हिंदी में भी इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संदीप रेड्डी ने अपने कंधो पर ही ली है।
शाहिद कपूर आजकल सातवें आसमान पर चल रहे हैं। जबसे उनकी फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज हुआ है दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक अलग ही उत्साह है। शाहिद की इस फिल्म के ट्रेलर भर से ही उनकी अदाकारी के लिए लोग सराहना दे रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी है। यह फिल्म देखने में एक बहुत ही गहन प्रेम कहानी लग रही है।
हाल ही में मीडिया के समक्ष शाहिद और कियारा की इस फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया गया तो पत्रकारों ने तरह तरह के सवाल किए। पत्रकार ने कियारा से पूछा कि इस फिल्म में उन्हांेने शाहिद को कितनी बार किस किया है। जिस पर पहले तो कियारा मुस्कुराइ और फिर बड़े ही स्मार्ट तरीके से उन्होंने जवाब दिया कि यह तो आप फिल्म देख कर पता लगा लीजिए क्योंकि मैंने गिनती नहीं की। पर पत्रकार इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उसने दोबारा वही सवाल किया जिस पर इस बार शाहिद थोड़े झल्ला गये और कहा यही सब पूछोगे या हमारे अभिनय के बारे में भी कुछ जानने में दिलचस्पी रखते हो? इस पर पत्रकार की बोलती बंद हो गयी।