सऊदी अरब के बाद अब अमेरिका ने भी ईरान को युद्ध को लेकर चेतावनी दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन ईरान लड़ाई चाहता है तो उसका अंत हो जाएगा। ईरान के किसी भी हमले से निपटने के लिए अमेरिका ने पश्चिम एशिया में पहले ही विमानवाहक पोत और बमवर्षक विमान तैनात कर दिए हैं।
ट्रंप ने यह चेतावनी इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट एक राकेट के गिरने की खबर के बाद दी है। ट्रंप ने ईरान को चेताते हुए कहा कि अगर उसने अमेरिकी हितों पर हमला किया तो उसे तबाह कर दिया जाएगा। रविवार को इराक की राजधानी बगदाद के उस अति सुरक्षित इलाके में एक राकेट दागा गया जहां सरकारी दफ्तर और अमेरिका समेत कई देशों के दूतावास हैं।