पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के साथ शहर के मुख्य मार्गों से जीत का जुलूस निकाला गया। इस दौरान संजीव बालियान ने जीत के बाद तलवार भी लहराई।
शिव चौक पर उमड़े समर्थकों के बीच डॉ बालियान ने आरती की और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान की जीत निश्चित होते ही नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल पर भारत माता की जय, पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे।
दूसरी बार चुनाव जीते डॉ बालियान को शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी आदि भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गले मिल कर बधाई दी। यहां से विजयी जुलूस में भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानसठ रोड फ्लाईओवर, महावीर चौक, कोर्ट रोड, झांसी रानी चौक, टाउन हाल रोड होते हुए जुलूस शिव चौक पहुंचा। आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा की जीत पर कार्यकर्ता झूम कर नाचे। एक दूसरे को मिठाई खिलाई।