10 कन्याओं का पाणीग्रहण संस्कार सनातन धर्म अनुसार व एक कन्या का निकाह करवाया गया।
सभी दुल्हों की बारात जय लक्ष्मी अपार्टमेंट से चलकर अग्रसेन आवास श्री गणेश अपार्टमेंट, मधु विहार, नरवाना अपार्टमेंट, आशीर्वाद अपार्टमेंट होती हुई आईपैक्स भवन पर पहुंची।
भवन पर बारात का स्वागत श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्रीमती अपर्णा गोयल, श्रीमती शशि चांदना , श्री देशबंधु गुप्ता, श्री ताराचंद तायल, श्री चंद्रभान बंसल, लायन प्रांतपाल राजीव अग्रवाल, उप प्रांतपाल लायन आर के शाह, श्री राधेश्याम बंसल सहित लायंस क्लब दिल्ली किरण के सदस्यों ने बारात का स्वागत किया।
बारात का संचालन भवन के महामंत्री लायन सुरेश बिंदल व लायन प्रमोद अग्रवाल व श्री योगेंद्र बंसल ने किया।शहनाई ताशे के साथ नाचते गातो11 दुल्हों की बारात का पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
स्त्रीधन के रूप में प्रत्येक दंपती को समस्त जीवन उपयोगी बर्तन, परिधान, आभूषण, व घरेलू सामान भेंट किया गया। मुख्य संयोजक लायन उमाशंकर गोयल के अनुसार एक दंपत्ति को इतना सामान भेंट किया गया है कि वह अपना अलग से जीवन यापन करना चाहे तो उसे कोई सामान खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।