अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी भारतीय हॉकी को लेकर है। वही दूसरी तरफ 13 जुलाई को चित्रांगदा सिंह के होम प्रोडक्शन की फिल्म सूरमा भी रिलीज हो रही है, जो कि हॉकी के लीजेंड रहे संदीप सिंह की बायोपिक है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि अभी बॉलीवुड में दो फिल्में साथ आ रही हैं, वह भी हॉकी पर. चित्रांगदा कहती हैं कि अक्षय की फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जबकि उनकी फिल्म पूरी तरह से बायोपिक है तो उस लिहाज से इसमें तुलना होनी नहीं चाहिए. साथ ही हमारी फिल्म यानि कि सूरमा ह्यूमन स्टोरी है। एक आदमी के बैटल की कहानी है. चित्रांगदा कहती हैं कि टेक्नीकली हमारी फिल्म पहले रिलीज हो रही है. चित्रांगदा फिर कहती हैं कि हमने इस फिल्म को स्पोर्ट्स की तरह ट्रीट नहीं किया है. स्पोर्ट्स है फिल्म में लेकिन हमलोग संदीप सिंह की लाइफ दिखा रहे हैं।