नई दिल्ली, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अब 100 रुपये के बस पास से सामान्य बसों के साथ-साथ वातानुकूलित (एसी) बसों में भी सफर कर पाएंगे। दिल्ली सरकार कैबिनेट की मंजूरी के बाद दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। डीटीसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन छात्रों के पास पुराने बस पास हैं, वह भी इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। डीयू के छात्र संगठन लंबे समय से इसे लेकर दिल्ली सरकार से मांग कर रहे थे। कैबिनेट ने बीते अक्टूबर माह में ही इसकी मंजूरी दे दी थी, जिसमें सामान्य के साथ वातानुकूलित बस में पास की सुविधा शुरू करने की मंजूरी के साथ दरें भी महज 100 रुपये रखने को कहा गया था। यानि 150 रुपये के बस पास वाले स्लैब को खत्म कर दिया गया था।