बाॅलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री प्रीति जिंटाने अपने तरीके से मीटू अभिनेत्री का मजाक उड़ाया। प्रीति जिन्टा जल्द ही फिल्म भैया जी सुपरहिट में देसी अंदाज में काॅमेडी करती नजर आएंगी। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी यौन उत्पीड़न जैसी घटना का सामना किया है? इस पर प्रीति ने कहा, नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता।
इंटरव्यू में प्रीति से पूछा गया कि उनका मीटू मूवमेंट के बारे में क्या कहना है. इस पर प्रीति ने कहा, मुझे लगता है कि यह अहम है लेकिन मुझे लगता है कि इसका इस्तेमाल सही जगह होना चाहिए. क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसे मर्द और महिलाए हैं जो अपने औहदे का इस्तेमाल फायदे के लिए करते हैं. लेकिन मुझे तब और भी बुरा लगता है जब महिलाएं इसका इस्तेमाल कम गंभीर मामलों, अपने निजी फायदे या पब्लिसिटी के लिए करती हैं. हालांकि ऐसी महिलाओं का प्रतिशत काफी कम है. लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो इससे जूझी हैं।