पूर्वी दिल्ली 14 दिसम्बर सृष्टि समय (ब्यूरो) पांडव नगर रोडरेज पे योगेश नामक युवक को गोलियों से भूनकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। उसने गोलियां चलाने से पहले सच ही कहा था किए जितनी तेरी उम्र नहीं हैए उससे ज्यादा मुझ पर केस दर्ज हैं। इसी सुराग ने पुलिस को कातिल तक पहुंचने में मदद की। पुलिस को अंदाजा लग गया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड जरूर होगा। डीसीपी ;ईस्ट पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सिद्धांत वर्मा है। उम्र 35 साल है। आरमभिक पूछताछ में पता चला है कि उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और आई.20 कार रिकवर हो गई है। वारदात के समय उसका एक साथी संग था, तलाश जारी है। आरोपी मूल रूप से पुरानी दिल्ली का रहने वाला है। फिलहाल गाजियाबाद की एक सोसायटी में परिवार के साथ रहता है। उसके बच्चे भी छोटे हैं। पहले आरोपी की जूलरी शॉप हुआ करती थी, लेकिन उलटे धंधों में पडऩे की वजह से धंधा बर्बाद हो गया। उसने शुरुआत चोरी और लूट का माल खरीदने से की थी, उसके बाद अपराधियों के साथ उठने.बैठने लगा। पुलिस से बचने के लिए हुलिया बदल लिया था पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिद्धांत मौके से फरार हो गया था। उसे मीडिया के जरिए पता चला कि उसकी फोटो सीसीटीवी के जरिए पुलिस को मिल चुकी है, इसलिए दाढ़ी कटवाकर हुलिया बदल लिया, सीसीटीवी फुटेज व् क्रिमिनल रिकॉर्ड और मुखबिरों के सहारे पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। घटनाक्रम रविवार रात सवा 11 बजे के करीब जिस वक्त यह वारदात हुई, उस वक्त योगेश के साथ उसका एक कजन और किराएदार भी साथ थे। वारदात के चश्मदीद के मुताबिक रात को वे लोग घटनास्थल के पास स्थित कुकरेजा हॉस्पिटल में भर्ती एक शख्स का हालचाल जानने गए थे। रात को जूस और स्नैक्स लेने के लिए योगेश की बाइक से चौबीस घंटे खुली रहने वाली एक शॉप पर गए थे। बाइक योगेश ही चल रहा था। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि शॉप पर पहुंचने के बाद किराएदार सामान खरीदने के लिए दुकान के अंदर चला गया। वह योगेश के साथ बाहर बाइक पर ही रुका रहा। तभी एक कार उनकी बाइक के बिल्कुल पास आकर रुकी। वहीं दरवाजा टकराने पर कहासुनी हो गई। कार में सवार दोनों लडक़े बाहर निकल कर योगेश और उसके साथ के युवकों से हाथापाई करने लगे। तभी एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। पहली गोली उसने योगेश के कजिन की तरफ चलाई, लेकिन निशाना चूक गया। उसके बाद योगेश को निशाना बनाकर 4 गोलियां दागी तीन गोलियां योगेश की जांघ में और एक पेट में जा लगी। आरोपी फरार हो गए। योगेश को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोसित कर दिया l