जानकारी में बताया जा रहा है कि इलाके में अभी कुछ और आतंकी भी छुपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हालांकि पुलवामा के लस्सीपोरा में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना सीआरपीएफ को मिली थी। सीआरपीएफ की 44 आरआर बटालिया, सेना और पुलिस की साझा टीम ने ऑपरेशन चलाते हुए इलाके को चारो तरफ से घेर लिया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका मुहतोंड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया।